January 16, 2026

Donald Trump on PM Modi: भारत को धमकी के बाद ट्रंप का यू-टर्न, बोले– पीएम मोदी से रिश्ते अच्छे हैं

वॉशिंगटन | India-US Relations | World News

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को रूसी तेल (Russian Oil) खरीद को लेकर धमकी देने के दो दिन बाद एक बार फिर यू-टर्न ले लिया है। पहले भारत पर भारी टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी देने वाले ट्रंप अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने अच्छे रिश्तों की दुहाई देते नजर आ रहे हैं।

ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी के साथ उनके संबंध अच्छे हैं, लेकिन टैरिफ का मुद्दा दोनों देशों के बीच तनाव की वजह बना हुआ है। उन्होंने यह भी माना कि भारत पर लगाए गए भारी टैरिफ से पीएम मोदी खुश नहीं हैं।


हाउस GOP मेंबर रिट्रीट में क्या बोले ट्रंप

हाउस GOP मेंबर रिट्रीट के दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी से हुई बातचीत का जिक्र करते हुए कहा—

“मेरे और पीएम मोदी के बीच बहुत अच्छा रिश्ता है, लेकिन वह मुझसे खुश नहीं हैं क्योंकि भारत को ज्यादा टैरिफ देना पड़ रहा है।”

ट्रंप ने दावा किया कि भारत ने रूस से तेल खरीद में काफी हद तक कटौती की है, हालांकि इस मुद्दे पर दोनों देशों के बीच मतभेद बने हुए हैं। उन्होंने रक्षा सौदों और टैरिफ को लेकर पीएम मोदी से हुई चर्चाओं का भी जिक्र किया।


भारत पर 50% टैरिफ, रूस से तेल बना वजह

अमेरिका ने भारत पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लगाए हैं, जिनमें से

  • 25 फीसदी टैरिफ रूस से तेल खरीद को लेकर लगाए गए हैं।

अमेरिका का तर्क है कि रूस से तेल खरीदकर भारत अप्रत्यक्ष रूप से रूस की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहा है, जबकि रूस-यूक्रेन युद्ध जारी है।

ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है, जब एक दिन पहले ही उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर भारत अमेरिकी चिंताओं को दूर नहीं करता, तो भारतीय सामानों पर टैरिफ और बढ़ाया जा सकता है


दो दिन पहले बोले थे – मोदी मुझे खुश नहीं कर पा रहे

दो दिन पहले ट्रंप का रुख बिल्कुल अलग था। उन्होंने कहा था—

“पीएम मोदी बहुत अच्छे इंसान हैं, लेकिन मुझे खुश नहीं कर पा रहे हैं। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम भारत पर टैरिफ बढ़ा देंगे।”

ट्रंप ने यह बयान भारत-रूस तेल व्यापार को लेकर दिया था, जिसका उनकी सरकार लंबे समय से विरोध कर रही है। अगस्त 2025 में भारत पर टैरिफ बढ़ाकर 50% करने के पीछे भी रूस के साथ ऑयल ट्रेड को बड़ी वजह बताया गया था।


भारत ने ट्रंप का दावा किया था खारिज

भारत पहले ही ट्रंप के उस दावे को खारिज कर चुका है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी ने रूस से तेल खरीद बंद करने का भरोसा दिया है।
भारत सरकार ने साफ किया कि ऐसी कोई बातचीत या वादा नहीं हुआ है

इसी बीच ट्रंप खुद को रूस-यूक्रेन युद्ध में मध्यस्थ के तौर पर पेश कर रहे हैं। उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बातचीत का दावा किया है, हालांकि अब तक कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया है।


भारत पर टैरिफ क्यों लगाए गए थे

दरअसल, अगस्त 2025 में ट्रंप प्रशासन ने भारत पर 50% टैरिफ लगाया था।
इसके पीछे मुख्य कारण बताए गए—

  • भारत का रूस से तेल आयात
  • अमेरिका के लिए भारतीय बाजार को पूरी तरह न खोलना
  • डेयरी और एग्रीकल्चर सेक्टर में अमेरिकी कंपनियों को एंट्री न देना

इन मुद्दों के चलते India-US Trade Deal लंबे समय तक अटकी रही।