रायपुर। प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (PGTI) और छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री व खेल मंत्री अरुण साव ने संयुक्त रूप से छत्तीसगढ़ ओपन गोल्फ चैंपियनशिप 2026 के दूसरे एडिशन के आयोजन की घोषणा की है। यह टूर्नामेंट PGTI सीजन 2026 का पहला इवेंट होगा, जो 3 से 6 फरवरी तक फेयरवे गोल्फ एंड लेक रिजॉर्ट, नया रायपुर में खेला जाएगा।
इस बार टूर्नामेंट की प्राइज मनी को बढ़ाकर ₹1.5 करोड़ कर दिया गया है, जो पिछले साल पहले एडिशन में ₹1 करोड़ थी। टूर्नामेंट सप्ताह की शुरुआत 1 फरवरी को प्रो-एम इवेंट से होगी।
🏆 देश-विदेश के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
इस प्रतियोगिता में भारत के शीर्ष प्रोफेशनल गोल्फर के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। कुल 126 प्रोफेशनल खिलाड़ी टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करेंगे। यह प्रतियोगिता स्ट्रोक प्ले फॉर्मेट में होगी, जिसमें चार राउंड (18-18 होल) खेले जाएंगे। दो राउंड के बाद टॉप-50 और टाई खिलाड़ी कट में प्रवेश करेंगे।
🗣️ उपमुख्यमंत्री अरुण साव का बयान
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा,
“पिछले वर्ष आयोजित उद्घाटन संस्करण की अभूतपूर्व सफलता के बाद दूसरे एडिशन का आयोजन खेलों के प्रोत्साहन और छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय खेल आयोजनों का उभरता केंद्र बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ऐसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट न केवल खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देते हैं, बल्कि पर्यटन, युवाओं की भागीदारी और राज्य के समग्र विकास में भी योगदान करते हैं।”
🏌️ कपिल देव बोले – छत्तीसगढ़ में बढ़ रही गोल्फ संस्कृति
PGTI के अध्यक्ष कपिल देव ने कहा,
“छत्तीसगढ़ ओपन के सफल पहले एडिशन ने राज्य में प्रोफेशनल गोल्फ की बढ़ती रुचि को दिखाया है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव और छत्तीसगढ़ सरकार के सहयोग से हम दूसरे एडिशन के लिए लौटकर खुश हैं। यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धी मंच देने के साथ-साथ नए गोल्फ गंतव्यों को विकसित करने में मदद करेगा।”
📈 PGTI CEO अमनदीप ओहल का बयान
PGTI के CEO अमनदीप ओहल ने कहा,
“छत्तीसगढ़ ओपन अब PGTI कैलेंडर का अहम हिस्सा बन चुका है। यह टूर्नामेंट टियर-2 और टियर-3 शहरों तक गोल्फ को पहुंचाने की हमारी रणनीति को मजबूत करता है, जो विकसित भारत के विजन के अनुरूप है। पुरस्कार राशि में 50% की वृद्धि कर ₹1.5 करोड़ किया गया है, जिसमें विजेता को ₹22.5 लाख मिलेंगे।”
🌿 फेयरवे गोल्फ एंड लेक रिजॉर्ट की खासियत
फेयरवे गोल्फ एंड लेक रिजॉर्ट, नया रायपुर स्थित 18-होल गोल्फ कोर्स भारत के मध्य क्षेत्र का पहला विकसित कोर्स है।
- कोर्स 450 एकड़ झंझ झील के किनारे स्थित है।
- लगभग 500 एकड़ जंगल से घिरा हुआ है।
- पार: 69
- डिज़ाइन: ऑस्ट्रेलिया की Pacific Coast Design कंपनी द्वारा।
यह कोर्स पानी, बंकर और रिस्क-रिवॉर्ड शॉट्स के साथ खिलाड़ियों की स्किल्स का वास्तविक परीक्षण करता है।
🏌️♂️ PGTI के बारे में
प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (PGTI) भारत में पुरुष प्रोफेशनल गोल्फ की आधिकारिक संस्था है और इंटरनेशनल गोल्फ फेडरेशन व इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ PGA टूर्स से मान्यता प्राप्त है।





