January 16, 2026

Durg–Bhilai News Update


🌾 राइस मिलों पर बड़ी कार्रवाई, 1589 क्विंटल धान कम मिला, दो मिल सील

दुर्ग। राजस्व और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने राइस मिलों और उपार्जन केंद्रों में दबिश देकर जांच की। जांच के दौरान श्याम एग्रो फूड प्रोडक्ट और सतगुरु ट्रेडिंग कंपनी में निर्धारित मात्रा से कुल 1589 क्विंटल धान कम पाया गया।

जांच में यह भी सामने आया कि वाहनों की क्षमता से अधिक धान का परिवहन किया गया। अनियमितता पाए जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत प्रकरण दर्ज कर दोनों राइस मिलों को सील कर दिया गया है।

सतगुरु ट्रेडिंग में 1210 क्विंटल धान कम और 410 क्विंटल चावल अधिक, जबकि श्याम एग्रो फूड प्रोडक्ट में 379 क्विंटल धान कम मिला।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए आगे भी लगातार जांच जारी रहेगी।


🎒 आरटीई में बड़ा बदलाव, अब सीधे पहली कक्षा में मिलेगा प्रवेश

दुर्ग। आरटीई प्रवेश प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है। अब केजी-1, केजी-2 और नर्सरी की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। इसके तहत बच्चों को सीधे पहली कक्षा में प्रवेश मिलेगा।

जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा और सहायक संचालक समृद्धि जोशी ने निजी स्कूलों के प्राचार्यों को नए दिशा-निर्देशों की जानकारी दी।

👉 प्रथम चरण शेड्यूल

  • स्कूल प्रोफाइल अपडेट – 31 जनवरी तक
  • सीट प्रकटीकरण – 7 फरवरी तक
  • छात्र पंजीयन – 16 फरवरी से 31 मार्च
  • लॉटरी व आबंटन – 13 से 17 अप्रैल
  • स्कूल दाखिला – 1 से 30 मई

👉 द्वितीय चरण

  • छात्र पंजीयन – 1 से 11 जुलाई
  • लॉटरी – 27 से 31 जुलाई
  • दाखिला – 3 से 17 अगस्त

दस्तावेजों की जांच सख्ती से की जाएगी।


💸 जमीन बिक्री के नाम पर 6 लाख की ठगी, मामला दर्ज

दुर्ग। जमीन बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने धारा 34, 416, 420 के तहत अपराध दर्ज किया है।

प्रार्थी बालकृष्ण स्वर्णकार ने बताया कि आरोपी राजू लाल ने अपनी जमीन बेचने का सौदा कर 6 लाख रुपए ले लिए, लेकिन रजिस्ट्री नहीं कराई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


🎶 सेल स्थापना दिवस पर साधना सरगम नाइट, प्रवेश निःशुल्क

भिलाईनगर। सेल स्थापना दिवस के अवसर पर 24 जनवरी को भिलाई क्लब के क्रिस्टल गार्डन में शाम 7:30 बजे से साधना सरगम नाइट का आयोजन होगा।

कार्यक्रम में प्रसिद्ध पार्श्व गायिका साधना सरगम अपनी प्रस्तुति देंगी। कार्यक्रम में प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क रहेगा।


🏫 विलंब से पहुंचे शिक्षक, डीईओ ने जारी किया नोटिस

दुर्ग। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ने स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई शिक्षक विलंब से पहुंचे और एक कक्षा में ताला लगा मिला।

लापरवाही पर संबंधित प्राचार्यों और शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। डीईओ ने छात्रों की उपस्थिति, पढ़ाई और बोर्ड परीक्षा की तैयारी पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।


🏨 मालवा होटल सील, 15 लाख टैक्स बकाया

दुर्ग। नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मालवा होटल को सील कर दिया। होटल पर करीब 15 लाख रुपए कर बकाया था और बिना लाइसेंस संचालन किया जा रहा था।

आयुक्त सुमित अग्रवाल ने कहा कि बिना लाइसेंस और टैक्स बकाया पर कोई रियायत नहीं दी जाएगी।


🆔 आधार पंजीकरण शिविर 17–18 जनवरी को

भिलाईनगर। मैत्री विद्या निकेतन स्कूल, रिसाली में
📌 17 जनवरी – स्कूली बच्चों के लिए
📌 18 जनवरी – सभी नागरिकों के लिए

सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आधार पंजीकरण, सुधार और बायोमेट्रिक अपडेट किए जाएंगे।


🎓 सीएसवीटीयू ने जारी किया एमबीए परीक्षा टाइम टेबल

भिलाईनगर। सीएसवीटीयू ने एमबीए तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी किया है। परीक्षाएं 10 फरवरी से 27 फरवरी तक सुबह 10 से 1 बजे तक होंगी।

पहली परीक्षा 10 फरवरी – ऑप्टिमाइजेशन मेथड्स से शुरू होगी।


🏠 प्रधानमंत्री आवास योजना का व्यापक प्रचार

भिलाईनगर। पीएम आवास योजना के तहत डोर-टू-डोर सर्वे, होर्डिंग, मुनादी और मीडिया प्रचार किया जा रहा है। पात्र हितग्राहियों से योजना का लाभ लेने अपील की गई है।


🏛 जिला पंचायत समिति की बैठक 19 जनवरी को

दुर्ग। जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 19 जनवरी दोपहर 3:30 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में होगी। बैठक में आय-व्यय और गौण खनिज की समीक्षा होगी।