सक्ती। बम्हनीडीह क्षेत्र में रेत माफियाओं ने कलेक्टर के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए उस भंडारण स्थल पर फिर से बिना अनुमति रेत डंप करना शुरू कर दिया था, जहां जिला प्रशासन पहले ही रोक लगा चुका था। मामले की जानकारी मिलते ही जिला टास्क फोर्स हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए जेसीबी और हाईवा को जब्त किया।
कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर खनिज विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने बम्हनीडीह क्षेत्र में जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान मौके पर अवैध रेत उत्खनन, भंडारण और परिवहन में संलिप्त गतिविधियां पाई गईं। जिस रेत भंडारण स्थल को पहले ही निरस्त किया जा चुका था, वहां दोबारा अवैध रूप से रेत डंप की जा रही थी।
🚜 मशीनरी जब्त, रेत हटाकर नदी में डलवाई
जिला टास्क फोर्स ने मौके से एक जेसीबी और एक हाईवा को जब्त कर थाना बम्हनीडीह में अभिरक्षा में रखवाया है। इसके साथ ही निरस्त भंडारण स्थल पर अवैध रूप से जमा की गई रेत को हटवाकर हसदेव नदी में वापस डलवाया गया।
⚖️ खान एवं खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई
अवैध खनन और परिवहन में शामिल लोगों के खिलाफ खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 की धारा 21 से 23(ख) के तहत कार्रवाई की गई है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध खनन, भंडारण और परिवहन के विरुद्ध आगे भी सख्त और लगातार कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि माफियाओं पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।




