January 16, 2026

जीजीसीयू कुलपति के कथित अमर्यादित व्यवहार पर आक्रोश, राष्ट्रपति-राज्यपाल के नाम सौंपा गया ज्ञापन

बिलासपुर | छत्तीसगढ़ न्यूज़
गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (GGCU) के कुलपति के कथित अमर्यादित व्यवहार को लेकर बिलासपुर के प्रबुद्ध वर्ग में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। एक साहित्यिक कार्यक्रम के दौरान आमंत्रित कथाकार के अपमान का मामला अब राजभवन तक पहुंच गया है। लेखक, साहित्यकार, संस्कृतिकर्मी और प्रबुद्ध नागरिकों ने एकजुट होकर राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कुलपति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

📚 साहित्यिक संवाद में हुआ विवाद

दरअसल, 7 जनवरी को गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में ‘समकालीन हिंदी कहानी’ विषय पर एक साहित्यिक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति ने मंच से ही आमंत्रित अतिथि कथालेखक के साथ अपमानजनक व्यवहार किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुलपति ने भरी सभा में कथाकार से यह तक कह दिया—

“आपको बुलाया किसने? यहां से निकल जाइए।”

इस घटना से कार्यक्रम में उपस्थित लेखक, साहित्यकार और श्रोता स्तब्ध रह गए।

✍️ प्रबुद्ध वर्ग में गहरा रोष

घटना के विरोध में बिलासपुर के लेखकों, साहित्यकारों, संस्कृतिकर्मियों और जनसंस्कृति मंच से जुड़े लोगों ने एकजुट होकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि—

  • कुलपति का व्यवहार न केवल एक वरिष्ठ कथाकार का अपमान है,
  • बल्कि यह विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान की गरिमा के भी विरुद्ध है।

⚖️ “विचारों की स्वतंत्रता पर हमला”

प्रबुद्ध नागरिकों का कहना है कि विश्वविद्यालय विचारों की स्वतंत्र अभिव्यक्ति और स्वस्थ विमर्श के केंद्र होते हैं, लेकिन इस तरह का तानाशाही और अभद्र आचरण अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। साहित्यकारों का आरोप है कि इस घटना से विश्वविद्यालय की छवि राष्ट्रीय स्तर पर धूमिल हुई है

📌 राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग

ज्ञापन में राष्ट्रपति से मांग की गई है कि इस पूरे मामले में राज्यपाल के माध्यम से रिपोर्ट मंगाकर कुलपति के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।