January 16, 2026

Indian Coast Guard को मिला पहला स्वदेशी प्रदूषण नियंत्रण पोत ‘ICGS समुद्र प्रताप’, राजनाथ सिंह ने किया कमीशन

गोवा:
भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) को आज पहला पूरी तरह स्वदेशी प्रदूषण नियंत्रण पोत (Pollution Control Vessel – PCV) ‘ICGS समुद्र प्रताप’ मिला। गोवा शिपयार्ड द्वारा निर्मित यह पोत ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

गोवा में आयोजित एक समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ICGS समुद्र प्रताप को आधिकारिक रूप से कमीशन किया। इस अवसर पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह, तटरक्षक महानिदेशक परमेश सिवमणि सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


समुद्री सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण को मिलेगी मजबूती

‘समुद्र प्रताप’ का अर्थ है समुद्र की गरिमा। यह पोत विशेष रूप से

  • समुद्र में तेल रिसाव और अन्य प्रदूषण से निपटने,
  • समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने,
  • और पर्यावरण संरक्षण के लिए डिजाइन किया गया है।

इस जहाज के शामिल होने से समुद्री आपदाओं और प्रदूषण नियंत्रण में भारत की क्षमता और अधिक सशक्त होगी।


आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम

ICGS समुद्र प्रताप का निर्माण गोवा शिपयार्ड में किया गया है, जो देश की स्वदेशी रक्षा उत्पादन क्षमता को दर्शाता है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, यह पोत तटरक्षक बल की परिचालन क्षमताओं को नई ऊंचाई देगा।