
नई दिल्ली:
आज, 5 जनवरी से IRCTC के जिन यूजर्स का अकाउंट आधार से लिंक नहीं है, वे सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक ट्रेन टिकट बुक नहीं कर पाएंगे।
यह नियम सिर्फ रिजर्व ट्रेन टिकट बुकिंग के पहले दिन लागू होगा। गौरतलब है कि रिजर्व टिकट बुकिंग ट्रेन चलने की तारीख से 60 दिन पहले शुरू होती है। इस दौरान केवल आधार-लिंक्ड अकाउंट से ही टिकट बुक करने की अनुमति होगी।
IRCTC का कहना है कि यह व्यवस्था टिकटों की कालाबाज़ारी और फर्जी बुकिंग पर रोक लगाने के उद्देश्य से लागू की गई है।




