January 16, 2026

Korba–Raigarh News Update: 5 वर्षों में SECL की 10 कोयला खदानें बंद, सड़क हादसों में तीन की मौत

कोरबा:
एसईसीएल (SECL) की कोयला खदानों के बंद होने का सिलसिला लगातार जारी है। बीते पांच वर्षों में एसईसीएल की कुल 10 कोयला खदानें बंद की जा चुकी हैं। इनमें मध्यप्रदेश की 4 और छत्तीसगढ़ की 6 कोयला खदानें शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ की बंद हुई 6 कोयला खदानों में से दो खदानें कोरबा जिले में संचालित हो रही थीं, जिन्हें अब पूरी तरह बंद कर दिया गया है। खदानों के बंद होने से क्षेत्र में रोजगार और स्थानीय अर्थव्यवस्था पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।


अन्य प्रमुख खबरें:

  • सड़क हादसे:
    कोरबा और रायगढ़ जिले में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई।
  • अवैध परिवहन पर कार्रवाई:
    माइनिंग विभाग ने अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 31 वाहनों को जब्त किया है।