January 16, 2026

National Morning News Brief | 12 जनवरी 2026 आज की प्रमुख राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खबरें


1. ट्रंप ने खुद को वेनेजुएला का ‘एक्टिंग प्रेसिडेंट’ घोषित किया

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर खुद को वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति (Acting President) घोषित कर दिया।
ट्रंप ने स्वयं को अमेरिका का 45वां और 47वां राष्ट्रपति बताते हुए दावा किया कि उन्होंने 20 जनवरी 2025 को कार्यभार संभाला था। इस बयान के बाद अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल तेज हो गई है।


2. ISRO को बड़ा झटका, PSLV-C62 मिशन असफल

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का PSLV-C62 मिशन तकनीकी खराबी के कारण असफल हो गया।
मिशन के तीसरे चरण में आई गड़बड़ी के चलते रॉकेट अपने निर्धारित पथ से भटक गया और अन्वेषा (EOS-N1) अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट को सूर्य-समकालिक कक्षा (SSO) में स्थापित नहीं किया जा सका।
ISRO ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मिशन फेल होने की पुष्टि की।


3. चांदी की कीमतों में उछाल, एक दिन में ₹14,000 महंगी

सोमवार (12 जनवरी 2026) को सोना-चांदी की कीमतों में तेज़ी दर्ज की गई।
एक ही दिन में चांदी ₹14,000 प्रति किलो तक महंगी हो गई। वैश्विक बाजारों में अस्थिरता के चलते आने वाले दिनों में कीमती धातुओं के दाम और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।


4. यंग लीडर्स डायलॉग में PM मोदी बोले – भारत की Gen-Z क्रिएटिविटी से भरपूर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के समापन सत्र को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि भारत की Gen-Z पीढ़ी रचनात्मकता, ऊर्जा और नए विचारों से भरपूर है और राष्ट्र निर्माण में निर्णायक भूमिका निभा रही है।
PM मोदी ने बताया कि यह मंच युवाओं को देश की दिशा तय करने में सक्रिय भागीदारी का अवसर दे रहा है। उन्होंने राष्ट्रीय युवा दिवस और स्वामी विवेकानंद के विचारों को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया।


आज के प्रमुख इवेंट्स

  • भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर अहम बैठक, आज फाइनल मुहर लगने की संभावना
  • केरल कांग्रेस का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, मनरेगा बहाली की मांग
  • जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग के बीच द्विपक्षीय बैठक

कल की बड़ी खबरें एक नजर में

🔹 PM मोदी और जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने अहमदाबाद में उड़ाई पतंग
अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2026 का संयुक्त उद्घाटन, साबरमती रिवरफ्रंट पर दिखी सांस्कृतिक कूटनीति।

🔹 वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में सिर्फ कन्फर्म टिकट व्यवस्था
भारतीय रेलवे अगले हफ्ते पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस शुरू करेगा, जिसमें वेटिंग और RAC नहीं होगा

🔹 राज ठाकरे का हिंदी भाषा को लेकर विवादित बयान
मुंबई में संयुक्त रैली के दौरान बोले – “हिंदी थोपने की कोशिश की तो लात मारूंगा।”

🔹 अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर बोले – भारत जितना महत्वपूर्ण कोई देश नहीं
भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर बातचीत जारी, मंगलवार को अगली बैठक प्रस्तावित।