January 16, 2026

National Morning News Brief: बांग्लादेश में हिंदू की हत्या, दिल्ली हिंसा केस में जमानत खारिज, ट्रंप की भारत को चेतावनी

नई दिल्ली।
देश और दुनिया की राजनीति, सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी आज की बड़ी खबरों में बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले, दिल्ली हिंसा केस में बड़ा फैसला और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत को लेकर बयान प्रमुख रहा। पढ़िए आज की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां—


▶ बांग्लादेश में एक और हिंदू की हत्या, महिला से गैंगरेप

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हमले की एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक हिंदू व्यक्ति की हत्या कर दी गई, जबकि एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता जताई जा रही है।


▶ दिल्ली हिंसा केस: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं

दिल्ली हिंसा मामले में अदालत ने बड़ा फैसला सुनाते हुए उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए राहत देने से इनकार किया।


▶ डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को दी खुली धमकी

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर एक बयान में खुली चेतावनी दी है, जिसे लेकर राजनीतिक और कूटनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है।


▶ बांग्लादेश में IPL टेलीकास्ट पर अनिश्चितकालीन बैन

बांग्लादेश सरकार ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के टेलीकास्ट पर अनिश्चितकाल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। इस फैसले का असर क्रिकेट प्रशंसकों और ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री पर पड़ने की संभावना है।


National News Highlights

  • बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हमला
  • दिल्ली हिंसा केस में कोर्ट का सख्त रुख
  • ट्रंप के बयान से बढ़ी अंतरराष्ट्रीय हलचल
  • बांग्लादेश में IPL प्रसारण पर रोक

देश और दुनिया की हर बड़ी खबर के लिए हमारी वेबसाइट पर बने रहें।