January 16, 2026

National Morning News Brief | नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ

तारीख: 16 जनवरी 2026 | कल (15 जनवरी) की प्रमुख खबरें


🔹 1. ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका

पॉलिटिकल कंसल्टेंसी फर्म I-PAC के दफ्तर और सह-संस्थापक प्रतीक जैन के घर छापेमारी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने ममता सरकार की ईडी के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार और डीजीपी को नोटिस जारी कर दो हफ्ते में जवाब मांगा है। साथ ही छापेमारी के दौरान के CCTV फुटेज सुरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं।


🔹 2. BMC चुनाव परिणाम आज आएंगे

महाराष्ट्र में BMC समेत 29 नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए।
Axis My India एग्जिट पोल के मुताबिक:

  • बीजेपी गठबंधन: 131–151 सीटें
  • कांग्रेस गठबंधन: 12–16 सीटें
  • UBT+: 58–68 सीटें
  • अन्य: 6–12 सीटें

BMC में कुल 227 वार्डों के लिए करीब 1700 उम्मीदवार मैदान में थे। आज नतीजे घोषित होंगे।


🔹 3. आमिर खान का बयान बना चर्चा का विषय

BMC चुनाव में वोट डालने पहुंचे अभिनेता आमिर खान का बयान सुर्खियों में है। रिपोर्टर से बातचीत में उन्होंने कहा —
“ये महाराष्ट्र है भाई, यहां हिंदी नहीं चलता।”
उनके इस बयान पर हिंदी-मराठी भाषा को लेकर बहस छिड़ गई है।


🔹 4. लश्कर कमांडर का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर कबूलनामा

लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर हाफिज अब्दुल रऊफ ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उसने कहा कि यह भारत का सबसे बड़ा हमला था।
इस बयान से साफ हुआ है कि भारतीय कार्रवाई से पाकिस्तान स्थित आतंकी ढांचा बुरी तरह हिल गया था।


📌 आज के प्रमुख इवेंट्स

✅ प्रधानमंत्री मोदी Startup India के 10 साल पूरे होने पर कार्यक्रम में शामिल होंगे।
✅ भारत सरकार ईरान से भारतीयों को एयरलिफ्ट करेगी, पहला विमान आज दिल्ली पहुंचेगा।
✅ कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार दिल्ली में पार्टी नेताओं से बैठक करेंगे।


📰 कल की अन्य बड़ी खबरें

🔹 OnePlus CEO पीट लाउ पर अरेस्ट वारंट – ताइवान में अवैध हायरिंग का आरोप।
🔹 भारत-अमेरिका ट्रेड डील लगभग तय – सरकार ने संकेत दिए।
🔹 धीरेंद्र शास्त्री का बयान – “वेद नहीं पढ़े तो बच्चे जावेद-नावेद बनेंगे।”
🔹 केंद्र कर्मचारियों को नई सुविधा – DFS ने कम्पोजिट सैलरी अकाउंट पैकेज लॉन्च किया।