January 16, 2026

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, बोले—अमेरिकी दबाव में ‘सरेंडर’ करते हैं, इंदिरा गांधी से की तुलना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमेरिकी दबाव में झुकने का आरोप लगाया है। उन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अमेरिका के भारी दबाव के बावजूद मजबूती से फैसले लिए, जबकि आज प्रधानमंत्री मोदी “यस सर” कहकर सरेंडर कर देते हैं।

राहुल गांधी ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर “फर्क समझिए सरजी” कैप्शन के साथ एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने बीजेपी-आरएसएस पर तंज कसते हुए कहा कि थोड़ा सा दबाव पड़ते ही वे डरकर पीछे हट जाते हैं। वीडियो में राहुल ने अमेरिका की सातवीं फ्लीट का जिक्र करते हुए इंदिरा गांधी के नेतृत्व को साहसिक बताया।

राहुल की यह प्रतिक्रिया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के बाद आई है, जिसमें ट्रंप ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री मोदी उनसे मिलने आए थे और भारत पर रूसी तेल की खरीद को लेकर 50% टैरिफ लगाया गया है। ट्रंप ने यह भी कहा था कि इन फैसलों से पीएम मोदी खुश नहीं हैं।

राहुल गांधी के इस बयान के बाद भारत की विदेश नीति और नेतृत्व को लेकर राजनीतिक बहस तेज हो गई है।