January 18, 2026

कायाकल्प अवार्ड में सीएचसी लोरमी प्रदेश में प्रथम, जिले का नाम किया रोशन

लोरमी। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी कायाकल्प अवार्ड योजना के अंतर्गत जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लोरमी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया है। स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण, रोगी सुविधाओं और सेवा गुणवत्ता के उत्कृष्ट मानकों के आधार पर सीएचसी लोरमी को प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोषित किया गया है।

कायाकल्प योजना में प्रथम स्थान मिलने पर सीएचसी लोरमी को ₹15 लाख की नगद पुरस्कार राशि के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश के 01 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 08 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 30 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा।


🏆 टीमवर्क और समर्पण का नतीजा

इस उपलब्धि पर कलेक्टर कुन्दन कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि सीएचसी लोरमी का प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करना जिले के लिए गर्व का विषय है। यह सफलता चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ एवं समस्त स्वास्थ्य कर्मियों की टीमवर्क भावना, अनुशासन और जनसेवा के प्रति समर्पण का परिणाम है।

उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए इसी प्रकार निरंतर प्रयास किए जाएंगे।


🧼 कायाकल्प योजना का उद्देश्य

कायाकल्प योजना का उद्देश्य शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों में स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण, बुनियादी ढांचा और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं में सुधार कर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाना है। इस योजना के तहत नियमित मूल्यांकन के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अस्पतालों को सम्मानित किया जाता है।

डीपीएम गिरीश कुर्रे ने बताया कि यह सफलता टीमवर्क, सतत निगरानी और शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का परिणाम है। सीएचसी लोरमी की इस उपलब्धि से जिले के अन्य स्वास्थ्य संस्थानों को भी उत्कृष्ट सेवाएं देने की प्रेरणा मिलेगी।