January 16, 2026

अंबिकापुर में युवती का अपहरण, CCTV में कैद वारदात — चार आरोपी गिरफ्तार

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में युवती के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कार सवार युवकों ने दिनदहाड़े युवती को जबरन उठाकर ले जाने की घटना को अंजाम दिया। पूरी वारदात इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका फुटेज अब सामने आया है। मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहरण में शामिल कार सवार चार युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपियों को एमसीबी जिले से पकड़ने में सफलता हासिल की है। साथ ही अपहृत युवती को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक युवती का अपहरण गांधीनगर थाना क्षेत्र से किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम बनाकर जांच तेज कर दी है। आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है।

फिलहाल पुलिस का कहना है कि पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जांच जारी है। जांच पूरी होने के बाद अपहरण के कारण और भूमिका को लेकर बड़ा खुलासा किया जाएगा। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर भी सबूत जुटा रही है।