आरंग। राजा मोरध्वज की त्याग, धर्म और सत्यनिष्ठा की गौरवगाथा को समर्पित मोरध्वज आरंग महोत्सव–2026 का समापन समारोह ऐतिहासिक गरिमा और भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
जनसमुदाय को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राजा मोरध्वज का जीवन छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक चेतना और नैतिक मूल्यों का अमर प्रतीक है, जो आज भी समाज को सत्य, कर्तव्य और सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।
🌸 आरंग भूमि राम-कृष्ण स्मृतियों से अनुप्राणित
मुख्यमंत्री ने कहा कि आरंग की पुण्यभूमि त्रेता युग में प्रभु श्रीराम के चरण स्पर्श से तथा द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण की स्मृतियों से अनुप्राणित रही है। उन्होंने बागेश्वर बाबा में जलाभिषेक एवं पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि, शांति और सतत विकास की कामना की।
📢 विकास को लेकर बड़ी घोषणाएं
समारोह के दौरान मुख्यमंत्री साय ने क्षेत्र के विकास को गति देने वाली कई अहम घोषणाएं कीं—
✅ समोदा उप-तहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा और पूर्णकालिक तहसीलदार की पदस्थापना।
✅ मोरध्वज महोत्सव अनुदान ₹5 लाख से बढ़ाकर ₹10 लाख।
✅ खेल परिसर सहित अधोसंरचना विकास कार्यों को शीघ्र पूरा कराने का आश्वासन।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार “मोदी की गारंटी” के अनुरूप जनहित को सर्वोपरि रखते हुए कार्य कर रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रोजगार और सांस्कृतिक विरासत संरक्षण सरकार की प्राथमिकता है।
🎨 सैंड आर्टिस्ट हेमचंद साहू सम्मानित
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सैंड आर्टिस्ट हेमचंद साहू को रेत से भगवान श्रीकृष्ण, भगवान श्रीराम और भगवान बागेश्वरनाथ की आकृतियाँ उकेरने के लिए सम्मानित किया।
सीएम साय ने कहा कि ऐसी कला न केवल हमारी आस्था और परंपरा को मजबूत करती है, बल्कि छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाती है।
👥 जनभागीदारी ने बनाया आयोजन ऐतिहासिक
समापन अवसर पर जनप्रतिनिधि, साधु-संत, मातृशक्ति, युवा वर्ग और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए प्रदेशवासियों को मोरध्वज महोत्सव की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, गुरु बालकदास साहेब, सांसद विजय बघेल, बृजमोहन अग्रवाल, विधायक इंद्रकुमार साहू, मोतीलाल साहू, रोहित साहू सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।





