January 18, 2026

बंगाल में खूनी माहौल, ममता सरकार पर संतोष पांडेय का हमला

भाजपा सांसद संतोष पांडेय ने पश्चिम बंगाल की स्थिति को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल में हिंसा का माहौल किसी से छुपा नहीं है और चुनाव नजदीक होने के कारण वहां लोग जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं


⚠️ बंगाल की स्थिति पर बयान

  • सांसद बोले—
    • बंगाल में विरोधियों को मारने-भगाने का काम हो रहा है।
    • चुनाव करीब हैं, इसलिए माहौल और तनावपूर्ण है।
    • वहां रह रहे रोहिंग्या-बांग्लादेशियों को ममता बनर्जी संरक्षण दे रही हैं
    • यह देश के नागरिकों के लिए खतरा है।

🎙️ प्रेसवार्ता में लगाए आरोप

  • एकात्म परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस।
  • हालिया घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा—
    • एक महिला पत्रकार को दो किलोमीटर तक दौड़ाया गया
    • उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया।

🧑‍💼 सरकारी कर्मचारी मामले पर प्रतिक्रिया

  • सांसद ने अशोक दास का मामला उठाया।
  • कहा—
    • टीएमसी नेताओं ने उन्हें डराया-धमकाया।
    • इसी दबाव में उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
  • भाजपा ने कहा कि वह इस दमनकारी नीति के खिलाफ खड़ी है

📢 भाजपा का रुख

  • संतोष पांडेय बोले—
    • टीएमसी वोट की राजनीति कर रही है।
    • भाजपा मीडिया के माध्यम से सच जनता के सामने ला रही है।