सुकमा:
बुर्कलंका मुठभेड़ सुकमा जिले में नक्सल संगठन के लिए अब तक का सबसे बड़ा झटका बनकर सामने आई है। इस बड़ी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के शीर्ष और मिडिल कैडर को एक साथ समाप्त कर उनके कमांड स्ट्रक्चर को पूरी तरह तोड़ दिया है।
मुठभेड़ में डीवीसीएम वेट्टी मंगडू और एसीएम माड़वी हितेश समेत कुल 12 कुख्यात नक्सली मारे गए। मारे गए नक्सलियों में 5 महिला कैडर भी शामिल हैं। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, इन सभी पर कुल मिलाकर 60 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
कोंटा एरिया कमेटी, जिसे नक्सली गतिविधियों की रीढ़ माना जाता था, इस कार्रवाई के बाद पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। सुरक्षा बलों ने इसे बस्तर क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान की बड़ी सफलता बताया है।
अन्य प्रमुख खबरें:
- खंडियापाल क्षेत्र में बाघ की मौजूदगी के संकेत:
इलाके में बाघ के मूवमेंट के संकेत मिलने से वन विभाग अलर्ट पर है। - नशे की सप्लाई चेन पर पुलिस का वार:
बस्तर संभाग में नशा तस्करी के नेटवर्क पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू की है। - सड़क हादसा:
एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी, हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।




